Bareilly News: एमबी इंटर कॉलेज के पास 4 दुकानों में लगी आग, सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एमबी इंटर कॉलेज के पास बीती देर रात चार दुकानों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें उठती देख चौकीदार ने दुकानदारों को इसकी सूचना दी।

वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों दुकानों के साथ उनमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। बता दें, एमबी इंटर कॉलेज के पास रोड किनारे फल, चाय, साइकिल रिपेयर और हेयर कटिंग के लकड़ी-टीन के खोखे थे, जिनमें अपना सामान बंद करके दुकानदार रात को घर चले जाते थे। वहीं बुधवार को भी सभी अपने घर जा चुके थे।

इसी बीच देर रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक खोखों में आग भड़क उठी। जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान चौकीदार ने फोन पर दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंच गए।

वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक चारों दुकानों के साथ उनमें रखा पूरा सामान भी जलकर खाक हो चुका था। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन खुराफातियों के आग लगाने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार