रामपुर : जनप्रतिनिधियों का बूथ जीतेगा तब हम जीतेंगे लोकसभा सीट, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपाइयों को बताया जीत का मंत्र

रामपुर : जनप्रतिनिधियों का बूथ जीतेगा तब हम जीतेंगे लोकसभा सीट, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपाइयों को बताया जीत का मंत्र

लोगों तक पहुंच रहा भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ  जनप्रतिनिधियों की बैठक में बोलते वित्त मंत्री सुरेश  खन्ना।

रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को भाजपाइयों को जीत का मंत्र बताते हुए उनमें ऊर्जा भरी। कहा कि 19 अप्रैल को  जिले में मतदान होगा, हमारे पास 15 दिन बाकी हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करना है। साथ ही अपने क्षेत्र में  चिन्हित करे गए लाभार्थियों से भी संपर्क करें। चाहे वह किसान हों जिन्होंने किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हों, चाहे वे लोग हों जो प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं।

अजीतपुर बाईपास स्थित सांवरिया वैकंट हाल में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और जिले के  प्रभारी मंत्री  जेपीएस राठौर का भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जनप्रतिनिधियों को  संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में  चिन्हित किए  गए लाभार्थियों से भी संपर्क करें। उन्हे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का लाभ पहुंच ही रहा है, चाहे वह मुफ्त अनाज की सुविधा हो या कोरोना के समय में लगी वैक्सीन, हमें उनको अपनी योजनाओं के बारे में याद दिलाना है। उसके पहुंचे लाभ को भी उनको याद दिलाना है और इन्हीं योजनाओं के दम पर हमें उनसे वोट मांगना है।

सभी समाज के लोगों से जाकर मिलेंगे, बात करेंगे तो निश्चित ही वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को वोट करेंगे। इसके बाद जेपीएस राठौर ने जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जिस क्षेत्र के वह जनप्रतिनिधि हैं उन्हें अपने क्षेत्र के सभी बूथों को जिताना है। प्रत्येक बूथ में हमें अपनी मतदान प्रतिशत  को भी बढ़ाना है। यह सुनिश्चित करना उन जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है, चाहे वह वहां के विधायक हों, चाहे वो जिला पंचायत अध्यक्ष हों, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी मेंबर हो या फिर वह के प्रधान ही क्यों न हो। उन्हें अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है और अपने बूथ को जिताना है। जब सभी जनप्रतिनिधियों का बूथ जीतेगा तो हम पूरी लोकसभा को जीतेंगे। हमारे प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी दोबारा से सांसद  बनेंगे, यह सुनिश्चित करना आप सभी की जिम्मेदारी है।  

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद 
जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक-शाहबाद विधायक राजबाला, स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत औलख, अर्चना गंगवार,हरीबाला यादव, नगरपालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, दिनेश गोयल जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, टेकचंद गंगवार, कृष्ण अवतार लोधी, बैंक चेयरमैन मोहनलाल सैनी, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, अली यूसुफ अली, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, विधानसभा प्रभारी संयोजक भारत भूषण गुप्ता, सुरेश बाबू गुप्ता,चंद्र प्रकाश शर्मा, सौरभ लोधी, रोहतास मौर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, दिलीप अरोड़ा, विवेक पांडेय, जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, हरीश गंगवार, रविंद्र सिंह रवि, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पारुल अग्रवाल, रघुवीर सिंह, ऋषि पांडेय, ऋषभ ठाकुर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर में मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, घर-घर तक पहुंचाएं सरकार की नीतियां