बलरामपुर: चूल्हे की राख की चंगारी बनी काल!, 14 घर हुए तबाह, जलकर राख, एक भैंस भी झुलसी, कोहराम
लड़के की शादी के लिए रखा चालीस हजार और सामान भी जलकर हुआ खाक
बलरामपुर, अमृत विचार। गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के मथुरा बिलासपुर गांव में शनिवार दोपहर चूल्हे की राख मे छिपी चिनगारी से इतवारी के घर मे अचानक आग लग गई। आग में इतवारी की बाइक ,मोबाइल, अनाज व कपड़ा आदि जलकर राख हो गया।
आग ने देखते ही देखते शेषराम, अशोक, सरोज, रामकुमार, मनोज बसंते, मंगल, रमेश, संजय लखपता, सुकई व सत्तन सहित 14 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। शेषराम के घर में 12 अप्रैल को लड़के की शादी थी ।घर में रखा 40000 नगदीऔर शादी का सामान भी जल गया गया।
थाने की पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आज पर काबू पाया। ग्राम प्रधान नरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना फायर सर्विस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल मनीष गुप्ता ने बताया कि क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: पूर्व खेल मंत्री ओपी सिंह का बयान विशेष कोर्ट में हुआ दर्ज, बोले- राजनीतिक दबाव में प्रशासन ने...
