बरेली में कल बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, पार्टी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
पीलीभीत में 15 अप्रैल को पार्टी प्रमुख मायावती की जनसभा
बरेली, अमृत विचार। बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद सोमवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज पर मंडलस्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक 15 अप्रैल को बसपा प्रमुख मायावती का भी पीलीभीत में मंडलस्तरीय रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम तय हो गया है।
आकाश आनंद की जनसभा के लिए रविवार को बिशप मंडल कॉलेज ग्राउंड पर तैयारियां शुरू कर दी गईं। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आकाश आनंद यहां पीलीभीत, बरेली, आंवला और शाहजहांपुर के पार्टी प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे। पीलीभीत में मायावती की जनसभा के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। वहां फिलहाल रैली के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जंक्शन की प्रीमियम कार और ऑटो पार्किंग का ठेका निरस्त
