बरेली: जंक्शन की प्रीमियम कार और ऑटो पार्किंग का ठेका निरस्त

वाणिज्य विभाग ने शुल्क जमा न करने पर की कार्रवाई

बरेली: जंक्शन की प्रीमियम कार और ऑटो पार्किंग का ठेका निरस्त

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर प्रीमियम कार और ऑटो पार्किंग का ठेका शुल्क जमा न करने पर मंडलीय अधिकारियों के आदेश पर निरस्त कर दिया गया। पार्किंग में अवैध वसूली न देने पर ऑटो चालक से मारपीट का भी वीडियो वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इसी वजह से कार्रवाई की गई।

बरेली जंक्शन सर्क्युलेटिंग एरिया का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पार्किंग के पैसे नहीं देने पर एक दबंग ने ऑटो चालक को चप्पलों से पीटता दिख रहा था। युवक पार्किंग ठेकेदार का कर्मी बताया गया था। इस मामले के बाद रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को जंक्शन पर प्रीमियम कार और ऑटो पार्किंग में निशुल्क का बोर्ड लगा दिया। अधिकारियों का कहना है कि फीस जमा नहीं करने के कारण ठेका निरस्त कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नया ठेका होने तक पार्किंग निशुल्क रहेगी। इस संबंध में आरपीएफ को भी मेमो भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: आवारा कुत्तों का आतंक...शटडाउन लेने गए जेई पर कुत्तों ने किया हमला