Lok Sabha Election 2024: 70 फीसदी पुलिस कर्मियों की लग सकती चुनाव ड्यूटी...हर हरकत पर निगाह रखेंगे ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पहले चरण के मतदान में 1000 पुलिस कर्मी जाएंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जुटी कमिश्नरेट पुलिस ने फैसला लिया है कि इस बार महिला पुलिस कर्मियों और बीमार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। लेकिन बीमार पुलिस कर्मियों को अपने मेडिकल कागजात देने होंगे।  थानों से 70 प्रतिशत ऐसे पुलिस बल की सूची मांगी गई है जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और चुनाव ड्यूटी से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। महिला और बीमार पुलिस कर्मियों की तैनाती पुलिस अधिकारियों के ऑफिस और अन्य स्थानों पर की जाएगी। जिन कर्मियों को कंप्यूटर की जानकारी है उन्हें चुनाव सेल में लगाया जाएगा। इसके लिए ऐसे कर्मियों को चुनावी कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस लाइन में बने चुनाव सेल में इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।

अमरोहा, सहारनपुर व हापुड़ जाएंगे एक हजार पुलिस कर्मी 
 
कमिश्नरेट पुलिस के पास पांच कंपनी सीपीएमएफ और दो कंपनी पीएसी है, जिसकी मदद से एरिया डॉमिनेशन और दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कर पुलिस की फुट पेट्रोलिंग और मूवमेंट शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो पहले चरण के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा, सहारनपुर और हापुड़  के लिए 1000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

दूसरे चरण में 4000 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी में यूपी के चार जिलों में भेजे जाएंगे। तीसरे चरण में कानपुर में वोटिंग होगी, इस वजह से स्थानीय पुलिस फोर्स कानपुर वापस आ जाएगा। वोटिंग संपन्न कराने के बाद पुलिस टीम अगले चरणों के लिए रवाना की जाएगी। इसके बाद ये टीम चुनाव के बाद ही लौटेगी।

हर हरकत पर निगाह रखेंगे ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरे
 
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ पुलिस कर्मियों की बड़ी कमी होने वाली है। हालांकि निवारक कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अराजकततत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले से पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत काम करना शुरू किया था, जिसके तहत आम और खास लोगों की मदद से हर चौराहे और हर गली में कैमरे लगाए गए हैं।

इन कैमरों का आउटपुट एक महीने तक रखने के लिए कहा गया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इन कैमरों के इनपुट से शहर में हर तरह के हालात संभालने में मदद मिलेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम को हाईटेक किया गया है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: वाहन किराये से अलग होगा ईंधन और चालक का खर्च...यहां जानें- वाहन और खाने-पीने का पूरा ब्यौरा

संबंधित समाचार