Lok Sabha Chunav 2024: वाहन किराये से अलग होगा ईंधन और चालक का खर्च...यहां जानें- वाहन और खाने-पीने का पूरा ब्यौरा
कानपुर में वाहन किराये से अलग होगा ईंधन और चालक का खर्च
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रुपये खर्च कर सकता है। इसमें चुनाव प्रचार, वाहन, खाना-पानी, टेंट, फूल-माला, कार्यालय, बैनर-पोस्टर, विज्ञापन जैसे सभी खर्चों को जोड़ा जाएगा। आयोग ने प्रमुख मदों के लिए राशि निर्धारित की है। गाइडलाइन के अनुसार नामांकन के बाद निर्धारित खर्च का विवरण प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ा जाएगा।
इससे पहले के खर्च पार्टी के खर्च में जुड़ेंगे। प्रचार वाहन में जीप, सूमो, स्कार्पियो, बोलेरो, सफारी व छोटी कार के लिए प्रतिदिन न्यूनतम 80 किमी और 10 रुपये प्रति किमी के हिसाब से गणना की जाएगी। चालक का भुगतान प्रतिदिन 600 रुपये होगा।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद अलग से खाता और चुनावी खर्च का रजिस्टर तैयार किया जाता है। चुनावी कार्यक्रम में बैनर, पोस्टर, नाश्ता, लंच पैकेट, वाहन आदि जैसे खर्च जोड़े जाते हैं। आयोग ने वाहनों का किराया भी निर्धारित किया गया है, लेकिन चालक व ईंधन खर्च की गणना अलग से की जाएगी। इसी तरह सभा, रैली में साउंड, टेंट, फर्नीचर, बैरीकेडिंग, बल्ली, बैनर, पोस्टर आदि सभी का खर्च जोड़ा जाता है। विधानसभा वार तैनात व्यय लेखा दल चुनावी खर्चों पर निगरानी रखता है।
प्रचार वाहनों में बैंड ट्राली का किराया सर्वाधिक
इस बार प्रचार वाहनों में सबसे अधिक किराया साउंड सहित बैंड ट्राली का निर्धारित किया गया है। उसके बाद वीडियो वैन और फार्च्यूनर कार का है। यह किराया प्रतिदिन के हिसाब से प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।
300 का वीआईपी लंच, 20 रुपये की पानी की बोतल
चुनावी कार्यक्रमों में भोजन, पानी के भी रेट निर्धारित किए गए है। इसमें वीआईपी लंच पैकेट की कीमत सबसे अधिक है। जलपान और एक लीटर पानी की कीमत सबसे कम 20 रुपये है।
वाहन प्रतिदिन किराया
जीप, सूमो, मार्शल 1000
एसयूवी, स्कार्पियो, बोलेरो 1200
छोटी कार 900
टेंपो, ट्रैक्टर 900
आटो 80
वीडियो वैन 2300
साउंड सहित बैंड ट्राली 5000
फार्च्यूनर कार 2000
लंच पैकेट, पूड़ी-सब्जी पैकेट 20 रुपये
एक लीटर पानी बोतल 20 रुपये
25 लीटर वाटर कैन 25 रुपये
प्रति व्यक्ति जलपान 20 रुपये
वीआईपी भोजन थाली 300 रुपये
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: भतीजे ने चाचा पर किया जानलेवा हमला; गंभीर हालत में हैलट रेफर, इस बात को लेकर हुई थी दोनों में बहस
