बाराबंकी: 1351 बूथों पर मतदान का सीधा प्रसारण देखेगा निर्वाचन आयोग, वेब कॉस्टिंग के लिए 50 फीसदी बूथ चिन्हित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पांचवें चरण में होने वाले मतदान पर वैसे तो भारत निर्वाचन आयोग की पूरी नजर रहेगी लेकिन निर्धारित बूथों में से 50 प्रतिशत बूथों पर आयोग के अधिकारी मतदान का सीधा प्रसारण देंगे। इसके लिए लोकसभा क्षेत्र के 1351 बूथों को चिन्हित किया गया है। यहां पर सीसीटीवी कैमरों के साथ कम्प्यूटर उपकरण आदि लगाए जाएंगे। इनके जरिए  आयोग मतदान प्रक्रिया पर सीधे नजर रखेगा। इन बूथों पर ब्रॉड कॉस्टिंग के लिए तैयारियां की जा रही है। 

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसके लिए 2615 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 50 फीसदी यानी 1351 बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी मतदान का सीधा प्रसारण देंगे। यहीं वजह है कि विधान सभावार इन बूथों को ब्रॉड कॉस्टिंग के रुप में चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन इन बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था कर रहा है। यहीं नहीं ब्राॅड कॉस्टिंग के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इन्हें बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

वहीं वेब कास्टिंग के लिए दो जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल और सहायक के रुप में तैनात किया गया है। इनमें जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी और ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को शामिल किया गया है। वेब कॉस्टिंग के लिए कलेक्टेट के ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में कंट्रोल भी बनाया जाएगा। इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि 1351 चिन्हित बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिन पर मतदान के दिन आयोग की नजर रहेगी। इन बूथों पर कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दो अधिकारियों को नामित भी किया गया है। सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

वि.स. क्षेत्र-- वेब कॉस्टिंग बूथों की सं.

266 कुर्सी-- 231
267 रामनगर--204
268 बाराबंकी--248
269 जैदपुर--236
270 दरियाबाद--230
271 रूदौली आं.--10
272 हैदरगढ़--192

चिन्हित क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों की संख्या

विधानसभा-- बूथों की संख्या--क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों की सं.
266--कुर्सी 461 41 - 13
267--रामनगर 407 41- 26
268--बाराबंकी 437 38- 34
269 --जैदपुर 447 38- 37
270--दरियाबाद 458 34- 22
271--रुदौली आं. 19 0- 0
272--हैदरगढ़ 386 38- 32

योग-- 2615 -- 230-- 164

यह भी पढ़ें:-हिंदू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं, केवल सात फेरे हैं जरूरी, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा...

संबंधित समाचार