संभल: ईद पर हर तरफ उत्साह, नमाज अदा कर मांगी दुआ...पुलिस रही मुस्तैद

संभल: ईद पर हर तरफ उत्साह, नमाज अदा कर मांगी दुआ...पुलिस रही मुस्तैद

संभल, अमृत विचार। ईद-उल-फितर का पर्व जनपद में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क व काम की तरक्की के लिए दुआ मांगी।

1a77a5bd-c719-47a2-a26f-a4b689e96e2b

बुधवार शाम को चांद का दीदार हुआ तो उलेमाओं ने बृहस्पतिवार को ईद मनाने का ऐलान कर दिया था। देर रात तक बाजार में खरीदारी के बाद सुबह तड़के से घरों में ईद की तैयारी शुरू हो गई। बच्चों में बड़ों ने नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में मस्जिदों का रुख किया तो महिलाएं पकवान बनाने में जुट गईं। संभल शहर में आदमपुर मार्ग स्थित ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। 

9acf1ccf-2ccb-45fb-987e-9c1b32c6b0e6

नमाज के बाद कौम व मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। ईदगाह पर नमाज को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया था। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी। जनपद के बाकी शहर,कस्बों व गांव में भी ईद का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- संभल: ट्रैक्टर मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख...चालक भी झुलसा