बलरामपुर: सिरिया नाले में नहाने गए दो बच्चों को मौत, सदमे में हैं परिजन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनकटवा कला गांव के बगल में बह रही सिरिया नाले में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। जिससे समूचे गांव में मातम छा गया। ग्रामीण उसे बचाने के लिए सिरिया नाले की तरफ दौड़ पड़े। अमिरका ने बताया कि उनका नाती बृजेश स्कूल से पढ़कर घर पहुंचा, खाना खाया तथा कहाकि हम नहाने जा रहे हैं। अपने दोस्तों के साथ थोड़ी देर में अभी आ रहे हैं। यह कहकर चला गया। घर में केवल उसकी मां थी। ‌ 

22 - 2024-04-12T201021.007

फिर वह अपने दोस्त विवेक सहित अन्य तीन-चार साथियों के साथ नाले पर पहुंच गया और नहाने लगा। इसी दौरान बृजेश 12वर्ष डूबने लगा। उसको बचाने के लिए विवेक गहरे पानी में चला गया।  दोनों डूब गए। यह देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चों ने दौड़कर गांव में सूचना दी। ग्रामीणों को जैसे ही यह सूचना मिली नाले पर पहुंचकर अथक प्रयास के बाद करीब पांच बजे बच्चों को बाहर निकाल सके। विवेक अपने मां-बाप का दो बहनों में इकलौता बेटा था। दोनों बहनें है उससे छोटी है। जबकि बृजेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का बेटा था। विवेक12वर्ष का पिता बाहर रहकर कमाई कर रहा है। करीब नौ माह पहले वह घर से बाहर गया हुआ है। उसे भी सूचना दे दी गई है। 

23 - 2024-04-12T201126.187

वह वहां से गांव के लिए निकल पड़ा है। नायब तहसीलदार अजय विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की पोस्टमार्टम कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर में अफवाह के बाद हो सकता था बड़ा बवाल, ईद पर मुस्तैद रहा प्रशासन-तोड़फोड़ करने वालों पर की कार्रवाई

संबंधित समाचार