Unnao: गंगा नहाने गए एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार, गहरे पानी में जाने के कारण हुआ हादसा

उन्नाव में गंगा नहाने गए एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत

Unnao: गंगा नहाने गए एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार, गहरे पानी  में जाने के कारण हुआ हादसा

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चंदन घाट पर शनिवार पांच बच्चे खेल रहे थे।  इस दौरान वह खेलते समय गंगा में नहाने लगे और गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। एक बच्ची किसी तरह बाहर निकली और परिजनों को जानकारी दी। जिसके करीब एक घंटे बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मछली का जाल डालकर चारों बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन उन्हें इलाज के लिये ले गये। जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दें मूलरूप से जनपद बहराइच के पुरवा थाना क्षेत्र के कैसरगंज के रहने वाले हाल पता नई  बिल्डिंग 16 बीघा थाना गंगाघाट उन्नाव में निवास कर रहे जैनब बानो (5), नाजिया (10), राज बाबू (07) पुत्रगण सलमान, नाजिर (10) पुत्र रियाज, रियाज (8) शनिवार सुबह  सभी एक साथ जाजमऊ के चंदन घाट गंगा नहाने का प्लान बनाकर घर से निकले। इसी दौरान गंगा नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गये।

News Unnao (17)

इस दौरान राज बाबू, नाजिया बानो, नजीर और रियाज गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये। जबकि किसी तरह बचकर बाहर निकली जैनब बानो ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। बच्चों के डूबने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। परिजनों ने गंगा में मछली पकड़ने वाला जाल डाला। करीब एक घंटे बाद चारों को बाहर निकाला।

जिसके बाद परिजन चारों को जाजमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कानपुर के कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर मोहल्ले में कोहराम मच गया।

कानपुर पुलिस ने बच्चों के मौत की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद बच्चों के पीएम कराने की कार्यवाही कर रही थी, जिस पर परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: होटल में बैठकर तीन सटोरी IPL में खिलवा रहे थे सट्टा...क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, विदेश से भी खाते में ट्रांजेक्शन के मिले साक्ष्य

ताजा समाचार

KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग