अमरोहा: सांड के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

हसनपुर, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव में सांड के हमले में किसान की मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़े जाने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। 

गांव लुहारी खादर निवासी किसान करन सिंह (70) सोमवार सुबह सात बजे घर के बाहर हैंडपंप पर हाथ धो रहे थे, तभी सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया। परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ओमप्रकाश, मेवाराम, हरिराज व अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि छुट्टा पशुओं के चलते किसान काफी परेशान हैं। पशु फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही हमला कर लोगों की जान ले रहे हैं। ग्रामीणों ने नारेबाजी करके छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़े जाने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। एसडीएम भगत सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले से किसान की मौत की सूचना नहीं मिली है। घटना के बारे में जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा : युवक नहीं सह पाया प्रेमिका के मरने का गम, पांच दिन बाद ही कीटनाशक खाकर दी जान

संबंधित समाचार