Bareilly News: घिस रहे हैं दांत तो तुरंत लें चिकित्सक की सलाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की ओर से ओरल हेल्थ माह के तहत बच्चों के मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत ने बताया कि दांत घिसना एक प्रकार का दंत रोग है। 

अधिकांश लोग शायद समय-समय पर नींद के दौरान दांत पीसते और मिचते हैं। कभी-कभार दांत पीसना, जिसे चिकित्सकीय भाषा में ब्रुक्सिज्म कहा जाता है, आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन जब दांत पीसना नियमित रूप से होता है तो दांत क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और अन्य जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। यदि दांत घिस गए हैं तो वे काफी छोटे दिखाई दे सकते हैं। 

जैसे-जैसे सुरक्षात्मक इनेमल घिसता जाता है दांत अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। घिसे दांत कमजोर होते हैं। अगर दांतों में ऐसी कोई दिक्कत है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: 1.20 करोड़ लेने के बाद भी जमीन का नहीं कराया बैनामा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

 

 

संबंधित समाचार