पीलीभीत: धूप ने दिखाए तेवर..सूने पड़ गए मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या हुई कम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: मतदान के दिन जैसा कि पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि धूप का असर पड़ेगा। ऐसा ही हुआ भी। सुबह से मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी रही। इसके बाद धीरे धीरे मतदाताओं की संख्या कम होने लगी।

+413467

दोपहर बारह बजे के बाद कई मतदान केंद्र सूने पड़ गए। इसे मौसम की मार से जोड़कर देखा जाता रहा। वहीं, इसका दुक्का मतदाता ही आते जाते दिखे। मतदान केंद्र के बाहर एजेंट के बिस्तरों पर भी गर्मी की मार का असर साफ दिखाई दिया। हालांकि माना जा था है कि शाम के वक्त तेजी फिर आएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सोशल मीडिया पर वोट डालने का वीडियो वायरल, मची खलबली

संबंधित समाचार