Kanpur Accident: डंपर ने छात्र को मारी टक्कर...मौत, साइकिल से स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सड़क हादसे में छात्र की मौत

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर कस्बा में चौराहा के पास साइकिल सवार एक छात्र को डंपर ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे चालक व डंपर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घाटमपुर के आक्षी मोहाल निवासी रौनक विश्वकर्मा 12 पुत्र रामविलास विश्वकर्मा कक्षा-7 का विद्यार्थी था। सोमवार की तरह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। इसी दौरान घाटमपुर में दीक्षित होटल के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर चालक ने छात्र रौनक के टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर व चालक को हिरासत में ले लिया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: ट्रांसफार्मर रखरखाव में लापरवाही, दो जेई निलंबित, सहायक अभियंता ने ऐसान पावर सप्लाई कंपनी के सुपरवाइजर पर दर्ज कराई FIR

संबंधित समाचार