बरेली: राहुल और प्रियंका गांधी कर सकते हैं शहर में रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार: कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सोमवार को नेहरू युवा केंद्र में प्रेसवार्ता कर बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जल्द शहर में रोड शो कर सकते हैं। 

इससे पहले कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे बुधवार को नेहरू युवा केंद्र में सभा को संबोधित करेंगे। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता बरेली लोक सभा सीट जिताने का प्रयास कर रहा है। यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पारस शुक्ला, पंडित राज शर्मा, महेश पंडित, जुनैद हसन, सुरेश वाल्मिकी, दिनेश दद्दा, कौसर अली, रमेश श्रीवास्तव, उल्फत कठेरिया, कमरूद्दीन सैफी, योगेश जौहरी, फिरोज खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंडल कोआर्डिटेनटर और जिलाध्यक्ष के निष्कासन के बाद बसपा की नई टीम का गठन

संबंधित समाचार