Chitrakoot News: सर्राफ से चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार; बरामद हुआ ये सामान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस ने बनारस निवासी सर्राफ के चांदी से भरे बैग की चोरी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे एक लाख 10 हजार रुपये और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। 

वाराणसी निवासी सर्राफ भगवान सिंह ने कोतवाली में इस संबंध में छह अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड से चोरों ने उसका चांदी की वस्तुओं से भरा बैग बस से चुरा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को पहले ही दबोच लिया है। 

मंगलवार को निरीक्षक अपराध राकेश कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर राजापुर लूप लाइन तिराहे के पास से बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम ननके प्रसाद पुत्र जगतराम निवासी गनेशपुर थाना एकौना जिला श्रावस्ती बताया। उसकी जामातलाशी से एक लाख 10 हजार रुपये बरामद हुए। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने अमरनाथ पुत्र रामराज निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर जिला अंबेडकरनगर व राममिलन निषाद पुत्र लोरीक निवासी जठठहवा मजरा रामनगर महुआर थाना आलापुर (अंबेडकरनगर), इंदल उर्फ राजेंद्र पुत्र अछैवर निवासी सिरवां चौकी बुदनपुर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। अमरनाथ को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी राहुल देव, शुभम शर्मा और पवन राजपूत शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: मंदिरों में धूमधाम से मनी श्री हनुमान जयंती; बजरंग बली की पूजा करके भक्तों ने किया सुंदरकांड का पाठ

 

संबंधित समाचार