गोंडा: आराम न विश्राम, साथ बढ़ेंगे कमल खिलेंगे, बैठक में बोले बृजभूषण शरण सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। मंगलवार को संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के विकास खण्ड परसपुर सदगुरु मैरिज हॉल में श्री हनुमान जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रबन्धन की बैठक में चुनावी मंथन, रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भाजपा को पूरी ताकत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जिताने को तत्पर है। 

इस अवसर पर गोंडा जिला पंचायत अध्ययक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक कर्नलगंज अजय कुमार सिंह, चेयरमैन परसपुर वासुदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विधानसभा प्रभारी  अर्जुन प्रसाद तिवारी, जिला महामंत्री संदीप क़ुमार सिंह, आरएसएस न्याय पंचायत ओम प्रकाश पांडेय, पप्पू सिंह, भूपेंद्र सिंह डेहरास, परमेश्वरसिंह, अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष परसपुर एसपी सिंह, मंडल अध्यक्ष सरयू कुंवर बहादुर सिंह, देवनाथ, देवेंद्र दीक्षित मंडल अध्यक्ष कर्नलगंज ग्रामीण सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

इसके पहले बेलसर में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह आजाद नगर बाजार में चुनाव प्रबंधन बैठक किया। बैठक में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने ब्लाक स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य रवीन्द्र पांडेय, सीपी सिंह, सूर्य नरायन मिश्रा, डा अनुराग सिंह सहित अन्य लोग रहे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रील के चक्कर में तीन युवकों गवां दी Real Life, एक की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार