Kanpur: इन्क्लेव योजना में फिर कब्जे की तैयारी, हटाया गया शाईन बोर्ड, समिति के लोगों को मिल रहीं धमकियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम इन्क्लेव आवासीय योजना की ग्रीन एरिया-1 और रेनहार्वेस्टिंग वाटर पिट की जमीन पर फिर से दबंग कब्जा करने की तैयारी में हैं। पिछले दिनों कब्जे को खाली कराकर नगर निगम की ओर से जमीन पर लगाए गए शाईन बोर्ड को दबंगों ने हटा दिया है। इसके साथ ही योजना के आवंटियों और समिति के लोगों को अराजक तत्व धमकियां भी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत समिति ने एक बार फिर से नगर निगम को की है।

नगर निगम ने योजना की 1.618 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग को छह अप्रैल को धराशायी कर दिया था। लेकिन मलबा नहीं उठवाया गया और न ही बाउंड्री वाल कराई गई। एक बार फिर से कब्जेदार सक्रिय हो गये हैं। इन्क्लेव आवासीय योजना समिति के पदाधिकारियों ने नगर निगम कार्यालय को फोन कर जानकारी दी है कि कब्जेदार दोबारा कब्जे का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- JEE Mains Result: मेधावी बोले- ऑनलाइन क्लासेज से नहीं होती तैयारी, सफलता के लिए ये है सबसे बड़ी कुंजी...


संबंधित समाचार