इलाहाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल ने किया नमांकन
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रवीण पटेल ने समर्थकों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया है। दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आजाद पार्क से रवाना हुए। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की चर्चा रही लेकिन वह नहीं पहुंच सके।
बता दें कि बुधवार को इलाहाबाद संसदीय सीट से पूर्व राज्यपाल स्व. पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही सभी मुख्य चौराहों को पूरी तरह से बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया था।

भारी भरकम जुलूस के साथ पद यात्रा करते हुए दोनों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था, लेकिन वह प्रयागराज न आकर कौशांबी समर्थकों के साथ भारी संख्या में पहुंचे थे। कौशांबी सीट से विनोद सोनकर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनके साथ मौके पर केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।
पूरे शहर में चौतरफा जाम
इलाहाबाद और फूलपुर के नामांकन को लेकर प्रयागराज में बुधवार को पूरे शहर में चौतरफा जाम लगा रहा। शहर के प्रमुख चौराहों परपुलिस की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से दिखाई नहीं दी।चारों तरफ जाम के जाम में लोग फंसे दिखाई दिए। कही एम्बुलेंस तो कहीं स्कूली बच्चे जाम में परेशान होते रहे।सुबह 11:00 से लेकर शाम 6:00 तक पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने की मांग- कोविशील्ड मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच, जिम्मेदार लोगों पर चले मुकदमा
