2047 तक विश्व पटल पर होगी अयोध्या :अश्विन कुमार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अवध विश्विद्यालय में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग का समापन  

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन सत्र का आयोजन किया गया। 
  
मुख्य अतिथि अश्विन कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण रहे। उन्होंने कहा कि पर्यटन का अपना एक विशेष क्षेत्र है। इसमें आय के साथ-साथ स्थानीय आय भी बढ़ती है। इस उद्योग में कम लागत में व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक सांस्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है। अयोध्या में पर्यटन के क्षेत्र में और विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा अयोध्या में विश्व स्तर  का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप ही टूरिस्ट को एक अच्छा अनुभव दे सकते हैं। 

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने 15 दिवसीय टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि विशेषज्ञों ने इस प्रशिक्षण में बहुआयामी विकास के बारे में बताया है। प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड मेहुल लखानी एवं राजू यादव ने भी अपने अनुभव साझा किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ अंशुमान पाठक, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. आशुतोष पाण्डे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या की पांच तहसीलों में विरासत खतौनी अभियान शुरू, गांव-गांव जाएंगे कर्मी

संबंधित समाचार