डीआरएम ने किया आलमनगर,अमौसी रेलवे स्टेशनों के माल गोदामों का निरीक्षण
सुविधाओं को बेहतर करने के दिये निर्देश
लखनऊ अमृत विचार । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बुधवार को आलमनगर व अमौसी रेलवे स्टेशनों के माल गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डीआरएम ने दोनों रेलवे स्टेशनों की गुड्स साइडिंग व मालगोदामों का जायजा लिया। वहां मौजूद श्रमिकों से संवाद कर उनके खानपान, आवास की जानकारियां प्राप्त की। सीनियर डीसीएम ने बताया कि व्यापारिक नीतियों को बढ़ावा देने के लिए मालगोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। आलमनगर और अमौसी रेलवे स्टेशनों पर स्थित गुड्स साइडिंग को अपग्रेड भी किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फेट) राहुल एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रवन्धक रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
