लखनऊ: एक लाख संविदाकर्मियों को मिलेगा ESI का लाभ, प्रक्रिया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम करने वाले संविदाकर्मियों को जल्द ही ESI की सुविधा मिलने लगेगी। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कार्मिकों को ESI का लाभ दिलाए जाने के लिए संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को ESIC के रीजनल डायरेक्टर से मुलाकात की।

इस दौरान सभी कार्मिकों को लाभ दिलाए जाने की बात रखी। जिस पर रीजनल डायरेक्टर ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में इसका परिणाम सभी को दिखाई देगा। महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि जिन कार्मिकों को ESI में पंजीकृत किया जाता है उनके वेतन का .75% प्रतिशत कार्मिक देता है, जबकि 3.25 प्रतिशत नियोक्ता की तरफ से दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि लाभ में मुफ्त इलाज की सुविधा ESI चिकित्सालय के अलावा बड़े बड़े अस्पताल जिसमे निजी चिकित्सालय भी शामिल है। वहां कराया जा सकता है इलाज में राशि कोई लिमिट नही है साथ यदि किसी कार्मिक के साथ दुर्घटना होती है तो नौकरी न कर पाने की दशा में वेतन का 70% पेंशन मिलता है। वहीं मृत्यु होने की दशा में वर्तमान वेतन का 90% पेंशन परिवार को मिलने के साथ अनेकों लाभ है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल गुप्ता, संदीप तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों सहित मां की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा

संबंधित समाचार