Bareilly News: दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
बरेली, अमृत विचार। बाइक से जा रहे शख्स की सामने से तेज गति से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका 12 साल का बेटा व उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिरौली के जगतपुर निवासी 40 वर्षीय कल्लू पुत्र उद्धव फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला गौटिया में किराए पर रहते थे और सब्जी बेचते थे। वह अपने रिश्तेदार और 12 साल के बेटे लोकेश के साथ दावत से वापस लौट रहे थे।
इस दौरान फतेहगंज पश्चिमी हाईवे पर सामने से आ रही बाइक की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। कल्लू का बेटा लोकेश व उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कल्लू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
