43 साल की मेहनत का 20 मई को मिलेगा परिणाम :केएल शर्मा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने शनिवार को अमेठी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में संपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किशोरी लाल शर्मा सबसे पहले टेरी त्रिलोक पुर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। 

कोरारी लच्छनशाह में उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी में काम करने के लिए आया। तब मै 22 वर्ष का था। राजीव जी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे लेकिन एक सांसद के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था। लोग उन्हें राजू भैया के नाम से जानते थे। 

उन्होंने एक शांतिप्रिय और सुंदर अमेठी बनाने का सपना संजोया। एक बार फिर से हमें अमेठी की जनता का सम्मान और जनप्रतिनिधि से मधुर व सेवभाव के रिश्ते को पुनः वापस लाना है। राजीव जी के सपनों को पूरा करना है। इसके अलावा श्री शर्मा आज बंदोइया,भीमी,बालीपुर दुहिया,भादर, ठेंगहा, बड़गांव, गोसाईगंज,कोहरा,महमदपुर में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति हूं आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं। इस सरकार ने तमाम योजनाओं को जो पुरानी सरकार द्वारा शुरू किए गए तो उसे बंद करने का काम किया है। टीकरमाफी में हमारी सरकार ने 80 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी बनाने का काम किया, इस सरकार ने उसे बंद कराया अमेठी से ऊंचाहार रेलवे लाइन गुजरनी थी जो अमेठी के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती उसे भी इस सरकार ने बंद करा दिया। आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में आपलोग मुझे जीताते हैं तो मैं अमेठी के सर्वांगीण विकास का वादा करता हूं।

ये भी पढ़ें -हर हाथ को हुनर और काम देने का रहेगा प्रयास :साकेत मिश्रा

संबंधित समाचार