Bareilly news: फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लिया 24 लाख का लोन, SSP के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज से चार लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइंस शाखा से 24 लाख रुपये का होम लोन ले लिया और इसे नहीं चुकाया। बैंक मैनेजर ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चार ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमन गर्ग ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुर्मांचल नगर के अजीम ने परतापुर जीवन सहाय निवासी नियाजी बेगम से मकान खरीदने के लिए 24 लाख रुपये के लोन का आवेदन किया था। वर्ष 2017 में बैंक ने लोन पास कर विक्रेता को रकम दे दी। लोन नहीं चुकाने पर 2019 में अजीम का खाता एनपीए घोषित कर दिया गया। 

बैंक ने वसूली की कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि अजीम ने कुर्मांचल नगर निवासी भाई फजलुर रहमान, परवाना नगर निवासी मुजफ्फर हुसैन और नियाजी बेगम के साथ मिलकर गलत प्रापर्टी का बैनामा किया। जांच में पता चला कि प्रापर्टी फजलुर रहमान के कब्जे में है। फजलुर रहमान और हिजबुर रहमान ने दूसरे बैंक से उस प्रापर्टी पर पहले ही लोन लिया था। सभी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक की रकम हड़पने के लिए लोन लिया था। अजीम पर बैंक का 35 लाख रुपये बकाया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मी की करंट से मौत के बाद हंगामा, भीड़ ने लगाया जाम...अधिकारियों से भी धक्कामुक्की

संबंधित समाचार