नहाने के दौरान गंगा नदी में बहा मेरठ का युवक, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू की तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

ऋषिकेश। मेरठ का एक युवक ऋषिकेश के शिवपुरी में आज गंगा में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक युवक का कुछ सुराग नहीं लगा है। 

जानकारी के अनुसार, अंकुर गोयल पुत्र सुभाषचंद्र निवासी, 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ, नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है। वह अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुका था।

आज सुबह अंकुर अपने साथी के साथ गंगा किनारे गया था। इस दौरान नहाने समय अंकुर नदी के बहाव में आ गया। जिसे बचाने का उसक साथी ने प्रयास किया लेकिन तब तक अंकुर काफी आगे तक बह चुका था और नजरों से ओझल हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मेरठ-दिल्ली समेत इन स्टेशनों पर रुकेगी

 

संबंधित समाचार