शाहजहांपुर: बेशकीमती प्रतिबंधित जंगली लकड़ी की दो चौखट और एक विंडो की लकड़ी बरामद, मुकदमा दर्ज
पुवायां। गंगासरा के एक मकान में बेशकीमती जंगली कोरो की लकड़ी की दो चौखट, एक विंडो वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गंगसरा में शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे दिन में एक पिकअप गाड़ी से प्रतिबंधित जंगली कोरों की लकड़ी एक मकान में उतारते हुए फोटो वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत पुवायां पुलिस से की गई। कोतवाल प्रदीप कुमार राय के आदेश पर पहुंची पुलिस टीम को घर की छत पर लकड़ी पड़ी मिली।
जिसकी वीडियोग्राफी कर सूचना वनविभाग को दे दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले आरोपी मकान बन्द करके मौके से फरार हो गया। वन दरोगा संदीप यादव ने मकान के बाहर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी। वन विभाग के कर्मचारी रात भर मकान के बाहर ड्यूटी पर तैनात रहे।
रविवार की सुबह मकान के अंदर से प्रतिबंध कोरो की लकड़ी की दो चौखट व एक विन्डो की लकड़ी बरामद हुई। वन दरोगा संदीप यादव ने बताया कि लकड़ी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। आस-पास छानबीन करने पर पता चला कि लकड़ी चतुरपुर से पिकअप पर लोड करके लाई गई थी।
लकड़ी बरामद कर ली गई है, बरामद लकड़ी जंगली लग रही है, इसीलिए आरोपी फरार हो गये। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी-मनोज श्रीवास्तव रेंजर खुटार।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लापता युवती का अर्धनग्न शव जंगल में मिला, हत्या का आरोप
