Kanpur: शराब के पैसे मांगने को लेकर छिड़ा विवाद, युवकों ने दिव्यांग से की मारपीट, हैलट रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हाजीपुर लुधौरा निवासी भाजपा समर्थक दिव्यांग रामबहादुर राजपूत (50) मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर आ गए। जहां पर गांव के ही इंडिया गठबंधन समर्थक वीर सिंह कुरील ,नरेश कुरील,सुघर लाल यादव के साथ खड़े करीब आधा दर्जन लोगो से रामबहादुर की चुनावी बहस शुरू हो गयी। जिस पर इंडिया गठबंधन समर्थकों ने उसे गाली गलौज कर पीटना शुरु कर दिया। दिव्यांग खुद को बचाने के लिए भागने लगा।

जिस पर लोगों ने उसे दौड़ा लिया। दिव्यांग के गिरने पर वीर सिंह ने उसके पैर में वार करके लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। कंट्रोलरूम की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को बिधनू सीएचसी में भर्ती करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर ने घायल को सीएचसी से हैलट रेफर कर दिया। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि चुनावी मामले में मारपीट नहीं हुई है। शराब के पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बांदा में सीएम योगी गरजे- लोकसभा चुनाव को बताया रामभक्तों व रामद्रोहियों के बीच संघर्ष...

 

संबंधित समाचार