लखनऊ पुलिस से "कौनो फिरकी ले रहा है "

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ समेत 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद चार स्कूलों में ब्लास्ट करने का भेजा ई-मेल

पूर्व में एक किशोर ने जान मूवी देखकर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

विनय शुक्ला, लखनऊ। वर्ष 2014 में आई फिल्म पीके में अभिनेता आमिर खान का डायलॉग ई रांग नंबर है... कौनो आपकी फिरकी ले रहा है, जो कभी चर्चित हुआ था। इनदिनों राजधानी में कुछ शरारती तत्व पुलिस से फिरकी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने, तो कभी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल भेज रहे हैं। हद तो तब हो गई, जब शरारती तत्वों ने राजधानी के चार स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी भर ई-मेल भेजा। जिससे स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, डेढ़ घंटे तक बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस तलाशी में जुटी रही, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस इस मामले में मेल कहां से आई, किसने भेजा इसकी जांच कर रही है।

हफ्ते भर के भीतर तीन बार मिली धमकी

गौरतलब है कि 05 मई की सुबह करीब 10:45 पर इंटरमीडिएट के एक छात्र ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर स्टेशन पर कुछ बड़ा होने की धमकी देकर स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते को करीब घंटे भर तक काफी छाकाया था। स्टेशन परिसर में कुछ भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने धमकी देने वाले सम्पर्क किया तो पता चला कि एक छात्र ने फिल्म जान देखकर उसने शरारत की थी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र के माता-पिता को बेटे की हरकत से अवगत करा उसे सख्त हिदायत दी थी।

आतरिंक सुरक्षा से भी मजाक

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर धमकी मिलने के बाद हफ्ते भर में शरारती तत्वों ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास भेजा। इसके बाद आंतरिक सुरक्षा अलर्ट कर दी गई और पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल, एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी, सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार गिरी एलआइयू और बम स्क्वायड दस्ते की टीम डेढ़ से दो घंटे तक चेकिंग करती रही, लेकिन परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सीसी कैमरों की रिकार्डिंग कंट्रोल रूम से देखी गई। हालांकि सीसी कैमरे में कोई संदिग्ध व्यक्ति भी नहीं दिखा।

24 घंटे के भीतर चार स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी

 24 घंटे के भीतर पीजीआई शाखा के LPS(लखनऊ पब्लिक स्कूल), गोमतीनगर के सेंट मैरी इंटर कॉलेज, जीडी गोयनका और विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। स्कूलों पर मेल एक ही आईडी से चंद मिनटों के अंतर पर आए थे। प्रधानाचार्य ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चों आनन-फानन स्कूल से बाहर किया गया। साथ ही अभिभावकों को मैसेज भेजा। हालांकि एक से ड़ेढ घंटे की तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस इस मामले में मेल कहां से आई, किसने भेजा इसकी जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री को भी बम उड़ाने मिली धमकी

पूर्व में शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बम से उड़ाने की धमकी देकर पुलिस को काफी परेशान किया। शरारती तत्वों ने कभी पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर, तो कहीं पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक मेल पर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कॉलर पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की है। इसी कड़ी में वर्ष 2018 में मड़ियांव पुलिस ने एक मानसिक विक्षिप्त को पुलिस कंट्रोल रूम पर गलत सूचना देने के आरोप में पकड़ा था। पूछताछ के दौरान मानसिक विक्षिप्त ने बताया कि उसे पुलिस को परेशान करने में काफी मजा आता है। वह पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम पर गलत सूचना देकर मोबाइल बंद कर लेता था। जिससे पुलिसकर्मी कॉलर को ट्रेस करने और घटनास्थल की खोजबीन करने में काफी परेशान होते थे।

कब-कब मिली मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी

वर्ष                   माह                        धमकी
2023               अप्रैल                  प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए सीएम को बम से उड़ाने की धमकी
2023              नवम्बर                 मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी
2023             दिसम्बर                राममंदिर और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी
2024              मार्च                    पुलिस कंट्रोल रूम पर दी धमकी
2024              मई                     राष्ट्रपति भवन और मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी

दूसरों के परेशान करने में मिलता सुख

मनोवैज्ञानिक डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग है। जिन्हें दूसरों को परेशान करना, उन्हें दुख देने में प्रसन्नता होती है। ऐसे लोग किसी भी हद तक अपराध करने से बाज नहीं आते हैं। कहीं न कहीं ऐसे लोग सामाजिक समस्या का कारण भी बनते हैं।

लग सकती है रासुका

संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम पर गलत सूचना देने वालों पर शांतिभंग से लेकर रासुका की कार्रवाई की जा सकती है। नियमावली के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पर गाली-गलौज व धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज भी हो सकता है। बता दें कि कुछ साल पहले जीआरपी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की भ्रमता फैलाने वाले शख्स के खिलाफ रासुका लगाई थी।

भूल से यह न करें
  • पुलिस कंट्रोल रूम में बेवजह फोन न करें
  • शिकायतकर्ता के रूप में सही नाम और पता दर्ज कराएं
  • पुलिस को घटना की सही जानकारी दें
  • शिकायत दर्ज कराने के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद न करें
  • कॉल पर गलत लोकेशन की जानकारी बिल्कुल भी न दें
  • कॉल टेकर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें

 

संबंधित समाचार