बरेली: बिल्डर की जमीन पर कब्जे का प्रयास, विरोध पर झोंका चौकीदार पर फायर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के नामी बिल्डर की जमीन पर दबंगों ने कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान जब बिल्डर के चौकीदार ने आरोपियों को रोका तो उस पर फायर झोंक दिया। जिससे चौकीदार बाल-बाल बच गया। इस दौरान लोगों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। चौकीदार की पत्नी ने दबंगों से अपने पति की जान-माल का खतरा बता कर एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बता दें, थाना बारादरी के हजियापुर निवासी चुम्नी पत्नी छोटे बग्गा बिल्डर के यहां पर चौकीदार हैं। हजियापुर में पीला मट्टी के पास बिल्डर की जमीन है। जिस की बाउंड्रीवाल बनवाने का काम चल रहा था। इस दौरान दबंगों को पता चला तो वह लोग वहां पहुंच गए। उनकी महिलाओं ने दीवार को गिरा दिया। विरोध पर दबंगों ने चौकीदार छोटे पर फायर झोंक दिया।

गनीमत रही वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान वहां अन्य लोग पहुंच गए। उनके पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में आज छोटे की पत्नी चुम्नी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ARP की कार्यशाला में जनपद को निपुण बनाने की हुई चर्चा, सभी Visitors हुए सम्मानित

संबंधित समाचार