रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आग की खबर मिलने पर वार्ड से बाहर निकलने को दौड़ने लगे बेड पर लेटे मरीज, सुबह सवा नौ बजे वार्ड में लगी आग,
रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दीवारों से धुएं उठने लगे। आग लगने की खबर जैसे ही वार्ड में पहुंची मरीज बेड छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बराबर से टीबी वार्ड की पुरानी बिल्डिंग है, जोकि कंडम की स्थिति में है। शनिवार की सुबह सवा नौ बजे वार्ड की बिल्डिंग में किसी मरीज के तीमारदार या कर्मचारी ने बीड़ी या सिगरेट बिना बुझाए फेंक दिया जिसके चलते आग लग गई होगी। उधर आग लगने की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आनन -फानन में सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वार्ड में आग इतनी भयंकर थी कि पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं फैल गया। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। सीएमएस डा. एचके मित्रा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड के बराबर टीबी वार्ड की पुरानी बिल्डिंग है, जिसमें बिजली कनेक्शन नहीं है किसी ने बिना बुझाए बीड़ी या सिगरेट फेंक दी होगी जिसके चलते आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: सुनीता और शारदा टेंपो चलाकर खींच रहीं गृहस्थी की गाड़ी, नारी शक्ति की बनी मिसाल
