Jobs 2024: हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Jobs 2024: हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप गुजरात हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर और अनुवादक के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2024 है। 

बता दें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा, स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड होनी चाहिए। 

पद
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 260 पदों को भरा जाएगा।। जिनमें अनुवादक के 16 पद और स्टेनोग्राफर के 244 पद शामिल हैं। 

शैक्षणिक योग्यता
गुजरात उच्च न्यायालय में अनुवादक और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भर्ती निकली है। अनुवादक पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट होना चाहिए। बता दें स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। वहीं ग्रेड II के लिए अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 

आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार अनुवादक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। स्टेनोग्राफर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए वेतनमान 4,900-1,42,400 रुपये है। स्टेनोग्राफर ग्रेड III के लिए वेतनमान 39,900- 1,26,600 रुपये है। वहीं अनुवादक के लिए वेतनमान 35,400-1,12,400 रुपये है। ज्यादा डिटेल्स उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

जरूरी तारीखें  
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की डेट: 06 मई 2024
आवेदन करने की लास्ट डेट: 26 मई 2024

ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें। 
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें। 
स्टेप 7: लास्ट में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढे़ं- Jobs 2024: इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, 16 मई तक कर सकते हैं आवेदन