Kanpur News: खेरेश्वर घाट में गंगा नहाने गए तीन किशोर डूबे...एक की मौत, दूसरे को गोताखोरों ने बचाया, तीसरा लापता

कानपुर के खेरेश्वर घाट में गंगा नहाने गए तीन किशोर डूबे

Kanpur News: खेरेश्वर घाट में गंगा नहाने गए तीन किशोर डूबे...एक की मौत, दूसरे को गोताखोरों ने बचाया, तीसरा लापता

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र के खेरेश्वर घाट पर शुक्रवार को गर्मी के चलते गंगा में नहाने के तीन किशोर उतरे। अधिक गहराई में जाने के कारण तीनों डूब गए। हो-हल्ला सुन गोताखोर तलाश में उतरे। गोताखोरों ने एक को बचा लिया। जबकि एक अन्य का गोतखोरों ने शव बरामद किया। वहीं, गोताखोर तीसरे की तलाश में जुटे हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

शिवराजपुर के वार्ड-पांच निवासी श्लोक अवस्थी (16) पुत्र आनंद अवस्थी, दीप बाजपेई (17) पुत्र राघवेंद्र बाजपेई और सक्षम पुत्र आनंद आपस में दोस्त थे। अधिक गर्मी के चलते शुक्रवार दोपहर तीनों खेरेश्वर घाट पहुंचे। जहां तीनों गंगा स्नान करने के लिए उतरे। अधिक गहराई में जाने के चलते तीनों डूबने लगे। हो-हल्ला सुन स्थानीय लोग और गोताखोरों ने सक्षम को बाहर निकाल लिया, जबकि श्लोक का कुछ देर बाद शव बरामद हुआ। वहीं, गोताखोर गंगा में दीप की तलाश में जुटे हुए है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस आयुक्त कार्यालय में युवक ने केरोसिन डालकर किया आत्मदाह का प्रयास...पीड़ित ने लगाए ये गंभीर आरोप