Kanpur: दुर्गा मंदिर के पुजारी ने ट्रस्टी के बेटे समेत छह लोगों पर दर्ज कराई FIR, मंदिर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दबौली दुर्गा मंदिर में पुजारी और ट्रस्टी के बीच चल रही रार रविवार को बढ़ गई। पुजारी ने मंदिर के ट्रस्टी पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

पुजारी निर्मल दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को वह दुर्गा मंदिर में बैठे थे, तभी मंदिर का ट्रस्टी, पूर्व कांग्रेस पार्षद कैलाश पाल का बेटा ललित पाल अपने 20 साथियों के साथ मंदिर में आया और उनके साथ मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पर बुजुर्ग पिता अशोक दीक्षित के साथ भी मारपीट की और धमकी दी। विवाद की जानकारी पर मौके पर पहुंचे छोटे भाई अमन को ललित, विजय पाल उर्फ फौजी, धर्मेंद्र पाल, बब्लू सचान व विजय पाल के भाई ने धारदार हथियार, लोहे की राड व डंडों से मारना शुरू कर दिया। 

जिससे सभी लोगों को चोटें आईं। मारपीट के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रस्टी के बेटे ललित पाल समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिजली कटौती से भीषण गर्मी में बिलबिला रहे लोग, कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली, रतजगा करने को मजबूर शहरवासी

संबंधित समाचार