गोंडा: मेडिकल स्टोर के आड़ में चल रहा था अस्पताल, औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम की छापेमारी में खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छापेमारी में एक लाख रुपये की एलोपैथिक दवाइयां सीज, लैब भेजे गए, 4 दवाओं के सैंपल

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे तेंदुआ गांव के कुतुबगंज बाजार में मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। बुधवार की देर रात औषधि प्रशासन गोंडा व बलरामपुर की संयुक्त टीम ने इस मेडिकल स्टोर पर छापा मारा तो अफसर भी भौंचक रह गए। मेडिकल स्टोर के पीछे सीलन भरे अंधेरे कमरों में महिला मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था तथा उनका उपचार किया जा रहा था।

कमरों में रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी जांच टीम ने मेडिकल स्टोर से एक लाख रुपये कीमत की एलोपैथिक दवाइयां बरामदकर उन्हें सीज कर दिया है। साथ ही चार दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है। 

देवीपाटन मंडल के सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि धानेपुर थाना क्षेत्र के कुतुबगंज बाजार में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है।इस सूचना पर उन्होंने गोंडा जिले की औषधि निरीक्षक रजिया बानो व बलरामपुर जिले के औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए भेजा था।‌

Untitled

बुधवार की देर रात इस संयुक्त जांच टीम ने धानेपुर पुलिस के साथ कुतुबगंज बाजार में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जिस वक्त अफसर की टीम मेडिकल स्टोर पर पहुंची वहां बाकायदा अस्पताल संचालित हो रहा था मेडिकल स्टोर के पीछे के दो कमरों में चार मरीजों को भर्ती किया गया था और उन्हें ग्लूकोज चढ़ाने के साथ ही उनका उपचार हो रहा था। जांच टीम के अधिकारी मेडिकल स्टोर के साथ संचालित हो रहे अस्पताल को देखकर भौंचक रह गए।

वहीं इस छापेमारी के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। तीसरे मेडिकल स्टोर वाले भी शटर बंद कर भाग निकले। मनोज कुमार मे बताया कि मेडिकल स्टोर का संचालन राजेश यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी मौजा देवारी खेरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा किसा जाना पाया गया है‌। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें -नोएडा में ब्लास्ट हुआ AC, फ्लैट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

संबंधित समाचार