Banda: पैलानी पुल की पांचवीं कोठी धंसने से भारी वाहनों पर रोक, ग्रामीणों का आरोप- रोक के बाद भी गुजर रहे वाहन
ग्रामीणों का आरोप, रोक के बाद भी गुजर रहे भारी वाहन
बांदा, अमृत विचार। पैलानी स्थित केन नदी के पुल की पांचवीं कोठी धंस जाने से स्थानीय प्रशासन ने पुल के आधे हिस्से में ईंट की दीवार खड़ी करवाकर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि रोक के बावजूद भी भारी वाहन बिना रोक-टोक के गुजर रहे है। जिससे यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
बीते कई सालों से क्षेत्र में संचालित बालू खदानों से ओवरलोड़ ट्रकों के दिनरात आवाजाही से पुल जर्जर स्थिति में पहुंच गया था। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराकर पुल से ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, लेकिन उनकी किसी ने न सुनी। नतीजा यह हुआ कि पैलानी तहसील स्थित केन नदी पुल की पांचवीं कोठी धंस गई।
जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। आनन फानन में लोक निर्माण विभाग ने वहां पर ईंट की बाउंड्रीवाल खड़ी कार भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। वहीं स्थानीय निवासी अरूण सिंह, हरिओम सिंह, पुल आंदोलन संघर्ष समिति के पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने कहा कि प्रशासन महज खाना पूर्ति कर रहा है। क्षतिग्रस्त पुल से बिना रोक टोक भारी वाहन गुजर रहे है। ऐसे में किसी समय भी बड़ा हादसा हो सकता है।
एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि केन नदी के पुल की एक तरफ की स्प्रिंग टूट गई है। इससे पुल धंस गया है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ईंट की दीवार खड़ी कर दी गई है। कोठी के टूटने को लेकर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने कहा कि इसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।
