हरदोई में युवराज हत्याकांड के आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पाली के युवराज हत्याकांड को‌ लेकर सारे दिन चकरघिन्नी बनी रही पुलिस की उसी दिन शाम को मुठभेड़ हुई,जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी। साथ ही दो कांस्टेबिल भी ज़ख्मी हुए। हालांकि कि जिस युवक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है वह मुकदमे में नाम जब नहीं है। पुलिस का दावा है कि युवक ने हत्यारोपियों को तमंचा दिया था।

बताते चले कि गुरुवार को पाली कस्बे में युवराज सिंह उर्फ युवी सिंह की हत्या के बाद पाली का पारा और भी हाई हो गया। गुरुवार की देर रात को तीन हत्यारोपियो ज़ुबैर,जुनैद और अदनान के खिलाफ 302 का केस दर्ज  हुआ था। पुलिस जांच शुरु करती,लेकिन वहां फैले तनाव ने उसे चकरघिन्नी बना कर रख दिया था। उस पर आरोपियों का इनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही थी। उसी बीच शुक्रवार की शाम को बाबू खां के ईंट-भट्ठे के पास भागने की फिराक में छिपे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिससे नामजद आरोपी का सहयोगी पैर में गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। साथ ही दो कांस्टेबिल जयपाल व विनय कुमार भी ज़ख्मी हुए। 

4 - 2024-06-01T111425.404

पुलिस ने मुठभेड़ में ज़ख्मी हुए युवक का नाम कामरान पुत्र सब्बुल निवासी मोहल्ला मलिकाना पाली बताया है। पुलिस का दावा है कि कामरान ने ही हत्यारोपियों तक तमंचा पहुंचाया था। अन्य नामजद आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें -शशि भूषण लाल सुशील बनाए गए देवीपाटन मंडल के नए कमिश्नर

संबंधित समाचार