बरेली: कपड़ों के शोरूम में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका
बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट की नकटिया चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास में आज सुबह कपड़ों के एक शोरूम में आग लग गई। दुकान में कपड़े और जूते रखे हुए थे जिस वजह से आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन इसी बीच सूचना पाकर नकटिया चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है।
दुकान में आग लगने से होने वाले नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया गया है लेकिन आशंका जताई गई है कि नुकसान ज्यादा हुआ है। वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू लिया गया। क्योंकि अगर आग ज्यादा भड़क जाती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था क्योंकि शोरूम के बगल में ही पेट्रोल पंप स्थित है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: चोरों ने दो घरों में बोला धावा, नगदी और लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े
