आगरा: प्रेमिका घर पर थी अकेली और पहुंच गया प्रेमी, फिर कर दिया ऐसा काम...उड़ गए सबसे होश
आगरा, अमृत विचार। आगरा में एक प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के बहाने उसके घर में चोरी कर ली। प्रेमिका को पहले तो नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोश होने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। युवती ने थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।
बता दें, एत्माद्दौला के नुनिहाई निवासी युवती की दोस्ती बल्केश्वर जसवंत सिंह की छतरी के पास रहने वाले शिवम से हो गई। युवती ने बताया कि तीन मार्च को उसके परिजन घर से बाहर किसी शादी समारोह में गए हुए थे। जैसे ही कॉल पर शिवम को पता चला तो वह युवती के घर आने की जिद करने लगा। युवती के मना करने पर वह उसके घर पहुंच गया।
घर पहुंचकर युवक ने युवती से रुपए मांगने की बात कही लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। जब उसे पता चला कि जेवरात अलमारी में रखे हुए हैं तो उसने युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी और वह बेहोश हो गई। आरोपी ने अलमारी में से सोने का हार और करीब सात लाख से ज्यादा की करधनी चुरा ली।
जब युवती को होश आया और उसने देखा कि अलमारी से हार और करधनी गायब है। कई बार मांगने पर युवक ने युवती को हार तो दे दिया, लेकिन करधनी वापस नहीं की। युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में कॉल रिकॉर्डिंग और साक्ष्य दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- आगरा: खेत से खरबूज तोड़ने के शक में मालिक ने मासूम को ईंट से कूचकर मार डाला, बेटी का शव गोद में लेकर थाने पहुंची मां
