कासगंज: चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण जरूरी, नहीं कराने पर मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज, अमृत विचार: उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू करते हुए चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी इच्छुक श्रद्धालु का पंजीकरण आवश्यक किया गया है। बगैर पंजीकरण के यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इच्छुक तीर्थ यात्रियों उत्तराखंड द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जिले के तीर्थ यात्री अपना पंजीकरण कराएं।
 
डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि जिला कासगंज से चार धाम यात्रा  पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु जन अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। पंजीकरण कराने के बाद ही चार धाम यात्रा पर जाएं। बगैर पंजीकरण के यात्रा करने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। चार धाम यात्रा  के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। 

प्रत्येक श्रद्धालु, तीर्थ यात्री, पर्यटक जो चार धाम गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, तो यूआरएल अथवा एप पर अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। डीएम ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

ऐसे श्रद्धालुओं को चार धाम की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। ऐसे यात्री जिनका पंजीयन नहीं है, वे निर्धारित चैक प्वाइंट्स पर रोक दिए जाएंगे। तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीयन कराया है। इससे श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार