Kanpur News: पॉश एरिया के पार्कों में डेरा, टट्टर लगाकर घेरा...घर का कबाड़ भी फेंका, क्षेत्रवासियों ने कर लिया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

साकेत नगर डब्ल्यू-1 में पार्क की हालत बदतर

कानपुर, अमृत विचार। शहर में पार्कों की स्थिति बदहाल है। कब्जेदारों को जहां मौका मिलता है अपना बसेरा बना लेते हैं। आउटर की तरह ही पॉश क्षेत्रों में भी कई पार्क बदहाल हैं। जिनकी सुध लेने पाला कोई नहीं है। साकेत नगर डब्ल्यू-1 ब्लॉक में पार्क में लोगों का कब्जा है। यहां पार्क में टट्टर लगाकर कुटिया बना रखी है तो वहीं घरों का कबाड़ लाकर खुले स्थान पर उड़ेल दिया गया है। सरकारी विभाग भी अपनी मशीनरी को यहा डंप कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। क्षेत्र वासियों ने भी पार्किंग बना दी है। वहीं, बेसहारा जानवरों को दिन भर पार्क में डेरा रहता है।  

किदवई नगर थाने के सामने केडीए की साकेत नगर योजना बसी हुई है। यहां के अधिकतर पार्क चमाचम हैं। लेकिन डब्ल्यूवन ब्लॉक के एक पार्क की हालत बद से बदतर है। पॉश क्षेत्र के बीचों-बीच खाली पड़ी जगह को डंप बना रखा है। किसी ने अपना जनरेटर लगा दिया है तो किसी ने घेराबंदी कर कुटिया बना ली है। जिसको बकायदा ताला लगाकर बंद किया जाता है। 

पार्क डेवलप न होने की वजह से लोगों ने इसे पार्किंग स्थल के रूप में इस्तमाल करना शुरू कर दिया है। बड़े-बड़े पेड़ों से घिरी इस जगह पर ध्यान न देने की वजह से गंदगी का अंबार लग गया है। लोग अपने घरों का कूड़ा तक डंप कर रहे हैं। आस-पास के बेसहारा जानवर पार्क में मंडराते रहते हैं। इससे स्थानीय लोग निकलने में डरते हैं।

बाउंड्री है न सफाई, अराजकतत्वों का डेरा

क्षेत्र के अजय ने बताया कि पार्क में न तो बाउंड्री है और न ही सफाई, इस वजह से दिन में अराजकतत्व आकर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जब गर्मी पड़ रही है तो पूरे क्षेत्र में दोपहर में सन्नाटा रहता है, डर की वजह से लोग दिन में और देर रात नहीं निकलते हैं। क्षेत्र में मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी खराब है। जिससे लोग परेशान है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

 

संबंधित समाचार