सुनील गावस्कर ने कहा- विराट कोहली पारी की शुरुआत करें, तीसरे नंबर पर उतरे यशस्वी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूयॉर्क। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत के लिये पारी का आगाज करना चाहिये जबकि यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए। 

टी20 विश्व कप में कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वह लंबे समय से सीमित ओवरों में तीसरे नंबर पर उतरते आये हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाये। गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिये। यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए।

 उन्होंने कहा, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को उतरना चाहिए। सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा और आठवें नंबर पर शिवम दुबे, नौवे नंबर पर कुलदीप यादव, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11वें पर मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: विश्व कप में श्रीलंका के क्रिकेटरों ने अपने शेड्यूल पर नाराजगी जताई

संबंधित समाचार