Sukhoi Jet Crash: नासिक में सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। वायु सेना का एक सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को नासिक के सिरसा गांव क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि विमान के दोनों पायटल सुरक्षित हैं। हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने एचएएल के नासिक स्थित केन्द्र से प्रशिक्षण उडान भरी थी और इसे एचएएल के पायलट उडा रहे थे। 

उन्होंने कहा कि विमान में गड़बड़ी होते ही दोनों पायलट समय रहते पैराशूट के जरिये बच निकलने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि पायलट ने दुर्घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा। 

ये भी पढे़ं- संगरूर से आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर जीते, कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैहरा को दी मात

 

संबंधित समाचार