Unnao Accident: अनियंत्रित डीसीएम ने होमगार्ड को रौंदा...मौत, हादसे में बाइक सवार साली घायल
उन्नाव में सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज थाना अंतर्गत कस्बा मोहान में तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार होमगार्ड व उसकी साली गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी हसनगंज पहुंचाया। जहां होमगार्ड को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं साली का इलाज चल रहा है। पुलिस डीसीएम चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बता दें लखनऊ के हैदरगंज कैनाल निवासी साहबलाल (48) पुत्र शिवराज होमगार्ड है। उसकी साली रेनू निवासी दृगपाल खेड़ा औरास की शादी हसनगंज के मलझा में हुयी थी। पति से अनबन के चलते साली चंडीगढ़ में रहती है। उसका पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। बीते 30 मई को मुकदमे की तारीख थी। रेनू तारीख पर जाने के बाद से अपने जीजा के घर आयी थी।
बुधवार को मुकदमें से संबंधित किसी काम से साहबलाल व रेनू मोहान चौकी पर जा रहे थे। इस दोराब मोहन कस्बे के अंदर तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हसनगंज सीएचसी पहुंचाया।
जहां होमगार्ड साहबलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो लड़के मनोज व किशोर है। पति की मौत पर पत्नी समेत परिवार के लोगाें का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें-Kannauj: अखिलेश यादव ने डिंपल की हार का लिया बदला...पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कमल को साइकिल ने पछाड़ा
