कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर
कासगंज, अमृत विचार। जिला एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र में अमांपुर के युवक की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। घटना के अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना अमांपुर के गांव थरा चीतरा निवासी 33 वर्षीय महरोज अहमद पुत्र अफरोज अहमद, अपने किसी कार्य से बाइक द्वारा एटा गया हुआ था। बुधवार की देर रात वह बाइक से ही गांव थरा चीतरा वापस आ रहा था। जब वह जिला एटा के देहात कोतवाली के गांव अंबारी के निकट था कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महरोज गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची एटा पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक बताते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान महरोज की मौत हो गई। युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में पिता ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध देहात कोतवाली एटा में एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें। कासगंज: ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से घायल... मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई
