मंत्री दयाशंकर ने बताई UP में बीजेपी के हारने की वजह, कही ये बड़ी बात
लखनऊ, अमृत विचार। बीते लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा नहीं रहा। इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व समेत प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी मंथन करने में जुटे हैं। वहीं इस सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है।
दयाशंकर सिंह ने कहा आरक्षण और संविधान बदलने को लेकर जो अफवाहें फैलाई गई और मतदाताओं को जो भ्रामक जानकारी दी गई उसका असर उत्तर प्रदेश में नतीजों में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी तरफ से हुई कमियों को लेकर वृहद स्तर पर समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों को लेकर बूथ स्तर तक समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम जारी होने के बाद एनडीए को यूपी में 36 सीट मिली हैं, जबकि उसके नेता पूरे चुनाव भर 80 सीटों पर जीत के दावे करते रहे। हालाँकि केंद्र में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रहा है लेकिन यूपी में मिली हार को लेकर आने वाले भविष्य की चिंता कहीं न कहीं भाजपा को सता रही है।
ये भी पढ़ें - विभागों में रिक्त पदों के लिये नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो: सीएम योगी ने दिए निर्देश
