ट्रेनों में आग की घटनाओं के बाद रेल प्रशासन सतर्क, बरेली जंक्शन पर भी अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: दिल्ली में तीन दिन पहले ताज एक्सप्रेस में और गुरुवार को बिहार में पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटनाओं के बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया है। मुरादाबाद रेल मंडल ने सभी स्टेशनों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यार्ड में खड़े कोचों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। इसके बाद गुरुवार दोपहर बरेली जंक्शन यार्ड में ऑपरेटिंग, कैरिज एंड वैगन व आरपीएफ स्टाफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।

स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यार्ड में खड़ी मालगाड़ियों के वैगन चेक किए गए। निरीक्षण में देखा गया कि रैक की मरम्मत ठीक से हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि यार्ड में खड़े रहने के दौरान मालगाड़ी और यात्री ट्रेन की रैक की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई शरारती तत्व किसी प्रकार से इनमें छेड़छाड़ नहीं कर सके। इस दौरान कैरिज एंड वैगन सीनियर सेक्शन इंजीनियर सत्यवीर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मीरगंज में सबसे बड़ी हार पर फिर सिर फुटव्वल, क्षेत्र अध्यक्ष बोले- नेताओं ने ही कई प्रधानों को भाजपा में कराया था शामिल

संबंधित समाचार