मितौली हादसा: घायल दादी की भी मौत, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम बेकाबू कार के रौंदने से घायल एक और महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पोते की घटना के दिन ही जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। हादसे में मरने वालों की संख्या संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है। दादी-पोते की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि शनिवार की रात बेकाबू कार ने अलग-अलग तीन जगहों पर कई राहगीरों को रौंद दिया था। हादसे में थाना नीमगांव के गांव दुर्गापुरवा निवासी रचित (15) समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि उसकी दादी रामश्री (55) समेत पांच लोग घायल हुए थे। वह दादी को साइकिल से लेकर अपनी ननिहाल पकरिया जा रहा था।
रामश्री समेत दो घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां भर्ती रामश्री ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में दादी-पोते की मौत होने से परिवार में चीख पुकार मची हुई है। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो बाइकों की भिड़ंत में साले-बहनोई समेत तीन की मौत, परिवार में मचा कोहाराम
