रामपुर : हैंडपंप को तोड़ते समय पेट में लगा धारदार हथियार, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाइयों से विवाद के बाद मजदूर तोड़ रहा था हैंडपंप, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सैदनगर, अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में हैंडपंप को तोड़ते समय ग्रामीण के पेट में धारदार हथियार लगने से मौत हो गई। भाइयों से विवाद के बाद मृतक घर में लगा हैंडपंप तोड़ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

गांव निवासी चरन सिंह का अपने भाइयों से हैंडपंप को लेकर विवाद हो गया था। रविवार शाम हैंडपंप तोड़ते समय चरण सिंह के पेट में कोई धारदार चीज लग गई। गंभीर रूप से घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही 50 वर्षीय चरन सिंह को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को  घर लेकर आ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : डूंगरपुर से जुड़े एक मामले में आज आ सकता है फैसला, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही सुनवाई

संबंधित समाचार